- Back to Home »
- International News , Sports »
- इमरान खान का जेल से बयान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भाई भतीजा वाद
Posted by : achhiduniya
26 February 2025
पाकिस्तान
को 29 साल लंबे इंतजार के बाद किसी ICC
इवेंट की मेजबानी
मिली थी। पाकिस्तान चैंपियंस टूर्नामेंट का होस्ट होते हुए भी ग्रुप स्टेज में ही
बाहर हो गगा। अभी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का
एक और मैच बाकी है, जो उसे 27
फरवरी को बांग्लादेश
के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान के क्रिकेटर
इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल सजा भुगत रहे हैं। अब उनकी बहन अलीमा खान ने
बताया है कि इमरान चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के प्रदर्शन से जरा भी खुश
नहीं हैं। अलीमा खान ने बताया,इमरान का कहना है कि जब तक अधिकारी अपने
फेवरेट खिलाड़ियों को मौका देते रहेंगे तो क्रिकेट का तबाह होना तय है। पिछले कुछ
सालों में पाकिस्तान
क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन से लेकर चयन समिति के सदस्य और हाल
ही में टीम के कप्तान भी बदलते रहे हैं। इसके बावजूद पाक टीम के प्रदर्शन में
सुधार नहीं आया है। इमरान खान की बात करें तो पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी में 1992
का वर्ल्ड कप जीता
था। पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत को लेकर कुछ समय पहले PCB
के पूर्व चेयरमैन
नजम सेठी ने सीधा इमरान खान पर ठीकरा फोड़ा था। सेठी का मानना है कि जब
2019 में पाकिस्तान में नई सरकार आई,
तभी से पाकिस्तान
क्रिकेट का डाउनफॉल शुरू हो गया था। उनका कहना था कि राजनीति की क्रिकेट में
दखलअंदाजी के कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट आज इस हाल में है।