- Back to Home »
- Politics »
- सत्ता के अहंकारी नितेश राणे को सबक सीखने की ठानी विनायक राउत ने....
Posted by : achhiduniya
24 February 2025
शिवसेना
यूबीटी के पूर्व सांसद विनायक राउत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा-सत्ता का
अहंकार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे के सिर चढ़ कर बोल रहा है। उन्होंने
पद की शपथ ली है जिसमें निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गई
है। हम उन्हें जल्द ही सबक सिखाएंगे। बता दें कि नितेश राणे और विनायक राउत दोनों
ही नेता महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से आते हैं। नितेश राणे को शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व
सांसद विनायक राउत ने चेतावनी देते हुए राउत ने कहा है उनकी पार्टी नितेश राणे
को सबक सिखाएगी। पूर्व सांसद ने ये भी कहा है कि सत्ता का अहंकार नितेश राणे के
सिर चढ़ कर बोल रहा है। दरअसल, नितेश राणे ने हाल ही
में कहा था कि
शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों के समर्थकों को उनके क्षेत्रों के लिए कोई
विकास निधि नहीं मिलेगी। इस महीने की शुरुआत में मंत्री नितेश राणे ने सिंधुदुर्ग
जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा
था-कई एमवीए कार्यकर्ता पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और मैं बाकी बचे
लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। केवल (सत्तारूढ़) महायुति के
कार्यकर्ताओं को ही निधि मिलेगी। यदि किसी गांव में सरपंच या कोई अन्य पदाधिकारी
एमवीए गठबंधन से है तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा। महाराष्ट्र सरकार में
मंत्री नितेश राणे की ओर से दिए गए इस बयान पर महाविकास अघाड़ी के दलों ने कड़ी
आपत्ति दर्ज कराई थी। राणे के बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और
सवाल उठाया कि क्या मंत्री अपने पद की शपथ भूल गए हैं? बता दें कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस,
शिवसेना (यूबीटी) और
NCP (शरद पवार) शामिल हैं।

