- Back to Home »
- State News »
- मेडिकल स्टाफ पर मेहरबान हुई PB-CM ममता बनर्जी....
Posted by : achhiduniya
24 February 2025
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेडिकल स्टाफ के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि हमने पहले वरिष्ठ और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन बढ़ाया था,
लेकिन अब और सुधार
की जरूरत है, इसलिए हमने सभी स्तरों पर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों का वेतन 15,000
रुपये बढ़ाने का
निर्णय लिया है। इसके परिणामस्वरूप, डिप्लोमा धारक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों
को अब
65,000 रुपये के स्थान पर 80,000
रुपये मिलेंगे,
जबकि पोस्ट-ग्रेजुएट
वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों को 70,000 रुपये की जगह पर 85,000
रुपये मिलेंगे। इसके
अतिरिक्त, पोस्ट-डॉक्टरेट वरिष्ठ डॉक्टरों का वेतन 75,000
रुपये से बढ़ाकर 1
लाख रुपये किया
जाएगा। इसके साथ ही, ममता बनर्जी ने सभी इंटर्न,
हाउस स्टाफ,
पोस्ट-ग्रेजुएट
प्रशिक्षुओं और पोस्ट-डॉक्टोरल प्रशिक्षुओं के लिए 10,000
रुपये की वेतन
वृद्धि की घोषणा की है।