- Back to Home »
- Politics , State News »
- मै चुनौती देता हूं....जहरीला कचरा जलाने को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी व MP-CM मोहन यादव सरकार में जुबानी जंग....
मै चुनौती देता हूं....जहरीला कचरा जलाने को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी व MP-CM मोहन यादव सरकार में जुबानी जंग....
Posted by : achhiduniya
28 February 2025
पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी
ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल
एक्स पर ट्वीट कर कहा,पीथमपुर और इंदौरवासियों, मैं फिर मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार के पूरे तंत्र को चुनौती देता
हूं कि यदि यूनियन कार्बाइड के कचरे में जहर नहीं है, तो रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा ले, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा। मोहन यादव सरकार याद रखे कोर्ट
की आड़ लेकर जनभावना को जिस तरीके से नजर अंदाज किया जा रहा है,उसकी गंभीर कीमत आने वाली नस्लों को चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा,मैं
फिर दोहरा रहा हूं इंदौर ने भारतीय जनता पार्टी को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, लेकिन बीजेपी बदले में कैसा
जहर दे रही है, ये आने वाली पीढ़ियां
बताएंगीं। मैं मुख्यमंत्री, इंदौर के दो-दो मंत्री, कलेक्टर के साथ पूरे सरकारी तंत्र को चुनौती देते हुए फिर कह रहा
हूं, मेरे साथ चलें, पानी के सैंपल की जांच कर लें, स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। गौरतलब है की मध्य प्रदेश के भोपाल के
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर आया जहरीला कचरा आज जलाया जाएगा। हाई कोर्ट
के 18 फरवरी के निर्देश के बाद 27 तारीख से पीथमपुर की रामकी फैक्ट्री में रखे रासायनिक कचरे के
निष्पादन के ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। यहां पर 12 कंटेनर एक जनवरी को भोपाल से पीथमपुर भेजे गए थे।