- Back to Home »
- Politics »
- गुजरात 30-40 जितने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को निकालना पड़े निकाल दो,पार्टी नेताओं पर आक्रामक मुद्रा में राहुल गांधी
गुजरात 30-40 जितने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को निकालना पड़े निकाल दो,पार्टी नेताओं पर आक्रामक मुद्रा में राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
08 March 2025
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। राहुल गांधी ने
2027 के विधानसभा चुनाव
के मद्देनजर अपना दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू किया था। यहां उन्होंने पार्टी की
राज्य इकाई में बड़े बदलाव के संकेत दिए और बीजेपी को हराने के लिए एक मजबूत योजना
को लागू करने का आश्वासन दिया। गांधी सुबह अहमदाबाद पहुंचे और पूरे दिन पार्टी
नेताओं के साथ बैठकें कीं। यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लोकसभा में नेता
प्रतिपक्ष सीधे शहर के पालदी इलाके में स्थित गुजरात कांग्रेस के मुख्यालय गए। राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर शनिवार को अपनी ही
पार्टी के नेताओं पर भड़क गए। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस में
बब्बर शेर हैं,
लेकिन सब चेन से बंधे हैं। गुजरात में दो
तरह के कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। कुछ कार्यकर्ता ऐसे हैं जो जनता से कटे हैं। कुछ
लोगों को निकालना भी पड़ेगा तो निकाल दो। राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रेस
में बारात के घोड़े डाल दिए गए हैं और अब कार्रवाई का समय आ गया है। 30-40
जितने को निकालना पड़े,
निकाल देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा,मैं गुजरात के युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और अपनी बहनों के लिए आया हूं।
मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है?
तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं। जब तक हम
अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं
बनाएगी। जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को
अपना समर्थन दे देंगे।