- Back to Home »
- Property / Investment , State News »
- 778 करोड़ रुपये आवंटित,सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज संभव पंजाब में
Posted by : achhiduniya
26 March 2025
पंजाब के वित्त
मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने आर्थिक पक्ष से कमजोर पंजाब के आर्थिक
पक्ष को मजबूत करने का काम किया है। पंजाब प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। इस साल जीएसडीपी में 9
फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगले वित्त वर्ष
में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है। पंजाब के टैक्स रेवन्यू में 14
फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हरपाल सिंह चीमा ने अपने बजट भाषण में कहा कि
पंजाब के इतिहास में पहली बार भगवंत मान सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य
स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65
लाख परिवारों को इसमें कवर’
करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि
इस योजना में कोई रोक या भेदभाव नहीं होगा। ग्रामीण या शहरी,
अमीर या गरीब हर व्यक्ति को इसका लाभ
मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पंजाब सरकार नशे के दुष्प्रभाव,
नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को
समझने के लिए पहली बार मादक पदार्थ से जुड़ी गणना कराएगी। प्रदेश सरकार बॉर्डर
इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ 5 हजार होमगार्ड तैनात कर दूसरी रक्षा पंक्ति
स्थापित करेगी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में साल 2025-25
का बजट पेश करते हुए सदन में कहा कि आप
सरकार की ओर से प्रदेश के सभी लोगों को सेहत कार्ड जारी किया जाएगा,ताकि
पंजाब के लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकें। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आगे कहा,बेहतर स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत पंजाब सरकार
ने 778 करोड़ रुपये आवंटित
किया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने साल 2025-26 के लिए 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।