- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पढ़ मस्जिद को गिराने की धमकी हिंदू संगठन नेता के खिलाफ मामला दर्ज
Posted by : achhiduniya
26 March 2025
अखिल भारतीय हिंदू
सुरक्षा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले सचिन सिरोही नाम के एक
व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की संबंधित
धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक,
सिरोही और उसके कुछ साथियों ने सोमवार को
मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धर्म विरोधी नारे लगाए थे,इसके बाद उन्होंने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा
पढ़ा और मस्जिद को गिराने की धमकी दी। इस घटना से राहगीरों और स्थानीय लोगों के
बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की खबर फैलते ही रेलवे स्टेशन की ओर आने
वाले लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा
हो गई। पुलिस ने कहा कि इस सबके बीच मस्जिद
के मुतवल्ली तस्कीन सलमानी समेत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक से शिकायत की। मस्जिद की वैधता के बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी
ने कहा,हम यह निर्णय नहीं कर सकते, केवल अदालत इसका निर्णय कर सकती है। पुलिस
आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस बीच, इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल
मुस्लिमीन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा से मिला
और सिरोही के खिलाफ यूएपीए के तहत सख्त करने की कार्रवाई की मांग की। उत्तर प्रदेश
के मेरठ में छावनी क्षेत्र में एक मस्जिद के निकट हनुमान चालीसा पढ़ने और सांप्रदायिक
सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में एक हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।