- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बिहार बीजेपी की सहयोगी पार्टी के विधायक पर अश्लील और डबल मीनिंग वाले गाने पर हुई....
Posted by : achhiduniya
13 March 2025
गोपालपुर के विधायक
नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर होली मिलन समारोह में अश्लील भोजपुरी गीत
गाने को लेकर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया के हाई स्कूल
परिसर में 10 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें विधायक ने अश्लील
शब्द जोड़कर एक गाना गया था। विधायक का गाना गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हुआ तो अब एक्शन लिया गया है। नवगछिया के एसपी ने संज्ञान लेते हुए केस को
अनुसंधान के लिए एसआई अजीत कुमार को जिम्मेदारी दी है। एसआई अजीत कुमार ने बताया
कि पेन ड्राइव में सोशल मीडिया पर विधायक के वायरल गाने का वीडियो संलग्न है। इस
मामले में प्राथमिक दर्ज की गई है। दरअसल,9 मार्च को होली मिलन समारोह में गोपाल मंडल एक
महिला कलाकार के गाल पर
500 का नोट सटाते भी नजर आए थे। वो भी वीडियो वयारल
हुआ था। दूसरी ओर विधायक गोपाल मंडल का दावा है कि उन्होंने अश्लील शब्द का प्रयोग
नहीं किया। वे माइक लेकर झुके तो भीड़ में से किसी और ने अश्लील लाइन बोल दी। 10
मार्च को नवगछिया के हाई स्कूल में आयोजित
होली मिलन समारोह में अंगिका एवं भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर छैला बिहारी भी
पहुंचे थे। शिकायत के बाद अब विधायक गोपाल मंडल की मुश्किल बढ़ सकती है। हालांकि
इस तरह की हरकत कोई पहली बार नहीं है।
अक्सर वे इस तरह के कारनामे करते हैं,लेकिन
कभी उन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है ये सबसे बड़ा सवाल है। भागलपुर
जिले से कांग्रेस की महिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने
कहा कि विधायक का कृत्य समाज की सभी महिलाओं का घोर अपमान है। उनकी इस तरह की हरकत
ने पूरे भागलपुर को शर्मसार किया है। विधायक गोपाल मंडल को अविलंब महिलाओं से
सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।