- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र को हटाओ वर्ना...विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने की मांग व दी चेतावनी
Posted by : achhiduniya
15 March 2025
सपा नेता अबू आजमी
के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान से विवाद जारी है। इसी बीच हिंदू जन जागृति संगठन
ने औरंगजेब की कब्र को लेकर होने वाले खर्चे का ब्यौरा देते हुए और छत्रपति शिवाजी
महाराज के समाधि के देखभाल के खर्च में भेदभाव का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के
अहिल्यानगर में विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,औरंगजेब कोई साधू-संत और समाजसेवी नहीं था। उसे
हिंदू स्वराज्य खटकता था। इसलिए वह महाराष्ट्र आया। औरंगजेब ने हिंदुओ के
स्मारक और मंदिरो को नष्ट किया। इसलिए अब उसकी कब्र महाराष्ट्र से हटाई जाए। कॉन्फ्रेंस
में कहा गया कि 17 मार्च को प्रदेश भर में जिला अधिकारिओं को ज्ञापन
सौंपी जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा,अगर सरकार ने जल्द औरंगजेब की कब्र नहीं हटाई तो
लाखों की संख्या में हिंदू संभाजीनगर में जाकर कार सेवा करेंगे और औरंगजेब की कब्र
उखाड़ देंगे। महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम से शुरू हुआ विवाद अब औरंगजेब की कब्र
तक पहुंच गया है और इस बढ़ते विवाद के बीच राज्य में बहुत जल्द औरंगजेब की कब्र को
लेकर महाराष्ट्र सरकार बड़ी करवाई का अंदेशा दे रही है। फिलहाल इसको लेकर बड़ा
विवाद जारी है। इस बीच अब विश्व हिंदू परिषद ने महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र को
हटाने की मांग की है
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें भी और सभी को
ऐसा ही लगता है कि औरंगज़ेब की कब्र को ढहा दिया जाए, लेकिन कुछ काम कानून के दायरे में रहकर करना
पड़ता है क्योंकि उस कब्र को संरक्षण मिला हुआ है। कांग्रेस के कार्यकाल में
औरंगजेब की कब्र को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का संरक्षण दिया गया।


