- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- केंद्र सरकार ने गरीबों को फ्री राशन उपलब्ध कराकर भिखारी बना दिया बसपा सुप्रीमो मायावती
Posted by : achhiduniya
06 March 2025
उत्तर
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और यूपी सरकार दोनों पर
जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा कि सरकार आर्थिक नीतियों पर फेल साबित हुई है।
वह बस धर्म विशेष को टारगेट करते रहते हैं। मायावती सरकार के फ्री में अनाज पर
बोलीं। मायावती ने
प्रेस कॉन्फेंस में आगे सरकार के फ्री अनाज नीति पर भी सवाल उठाया और और कहा कि
सरकार ने गरीबों को फ्री राशन यानी अनाज उपलब्ध कराकर भिखारी बना दिया है,
सरकार ने गरीबों के
आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है। दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है। सरकार
को अपनी संकीर्ण और जातिवादी सोच बदलनी
होगी। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार
कांग्रेस की राह पर चल रही है। बीजेपी के अच्छे दिन लाने के लोक-लुभावने नारे महज
नारे ही साबित हुए। कुछ पूंजीपति की धनवान बन रहे हैं। ऐसे लोगों की ही संख्या दिन
दोगुनी और रात चौगुनी हुई है। यह सरकार की पूंजीवाद का सबूत है। अमीरों को और अमीर बनाने के बजाए दलितों,
पिछड़ों को 125
करोड़ लोगों की
गरीबी दूर करना चाहिए, इससे इनके जीवन में सुधार होता,लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जो सरकार की गरीब
विरोधी नीति का उदाहरण है। बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे हालात बिगड़े हैं कि
इसे लेकर चिंता हो रही है। बसपा ऐसे लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए ही
अस्तित्व में आई। प्रदेश में 4 बार मेरी नेतृत्व में रही सरकार में
सामाजिक परिवर्तन हुआ।