- Back to Home »
- Religion / Social »
- अलविदा जुमे की नमाज अन्य समुदायों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ ईद की तैयारियां तेज
Posted by : achhiduniya
28 March 2025
प्रयागराज में चौक
इलाके की जामा मस्जिद के बाहर दूसरे समुदाय के लोगों ने नमाजियों पर फूलों की
बारिश की और खास अंदाज में उनका अभिनंदन किया। यहां नमाजियों पर फूलों की बारिश कर
गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की गई। प्रयागराज की ज्यादातर मस्जिदों में
अलविदा जुमे की नमाज दो शिफ्ट में अदा की गई, पिछले कई सालों की तरह यहां इस बार भी कहीं भी
सड़क पर नमाज नहीं हुई। रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमे की नमाज
आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। अलविदा
जुमे की नमाज प्रयागराज की मस्जिदों में शांति और सौहार्द के बीच अदा की गई। इस
दौरान
मस्जिदों से लेकर पूरे प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई थी। अलविदा जुमे
के मौके पर मस्जिदों में हुई विशेष नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन,
शांति व भाईचारा कायम रहने की दुआएं मांगी
गई। अलविदा जुमे की नमाज यहां सौहार्द के माहौल में हुई। इस मौके पर पुलिस व
प्रशासन के बड़े अधिकारी लगातार गश्त करते नजर आए। यहां ड्रोन कैमरों से भी
निगरानी की जा रही थी। अलविदा जुमे की नमाज के साथ ही ईद की तैयारियां और तेज हो
गई है, बाजारों में रौनक और बढ़ गई है। खरीददारों की भीड़ से बाजार पटे हुए
हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी ईद की नमाज को भी सकुशल संपन्न कराने के लिए
अपनी अपनी कवायद शुरू कर दी है।