- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- मीठी नदी 1100 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच EOW के कँधे पर...
Posted by : achhiduniya
03 April 2025
मुंबई पुलिस की
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मीठी नदी से कचरा निकालने के मामले में हुए
कथित 1100 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच तेज कर दी है। इस मामले में EOW
ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC)
से सभी वीडियो और फोटो मांगे हैं,
जो सफाई प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्ड किए
गए थे। EOW ने इस मामले में अब तक 10 ठेकेदारों और BMC के कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं.
ठेकेदारों ने अपने बचाव में दावा किया है कि उन्होंने वर्क ऑर्डर के अनुसार
गाड़ियों में कचरा लोड कर उसे डंपिंग साइट तक पहुंचाया। EOW की जांच जारी है और अब सबूतों के आधार पर आगे की
कार्रवाई तय होगी। सूत्रों के मुताबिक, BMC का एक विशेष
एप्लिकेशन था,
जिस पर सफाई के दौरान कचरा निकालने और उसे
डंपर में डालने के वीडियो और फोटो अपलोड किए जाते थे। EOW ने अब इस एप्लिकेशन का एक्सेस भी मांगा है,ताकि
यह पता लगाया जा सके कि ठेकेदारों द्वारा वास्तव में कचरा हटाया गया था या सिर्फ
कागजी कार्रवाई की गई थी। EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि BMC
को जल्द से जल्द यह डेटा सौंपने के निर्देश
दिए गए हैं। जांच का मुख्य उद्देश्य यह सत्यापित करना है कि ठेकेदारों ने सही
मात्रा में कचरा हटाया या फिर इसमें अनियमितताएं बरती गईं।
अधिकारियों को संदेह है
कि कई ठेकेदारों ने बिना कचरा लोड किए ही गाड़ियों को खाली भेज दिया। इतना ही नहीं, EOW
को अब तक मीठी नदी के कचरे को डंप किए
जाने वाले स्थान का कोई वीडियो फुटेज नहीं मिला है। जांच अधिकारी अब हटाए गए मलबे
की मात्रा का मिलान कर रहे हैं। गौरतलब है कि मीठी नदी, जो मुंबई की एक महत्वपूर्ण जलधारा है,लंबे समय से सफाई और पुनर्विकास से जुड़ी
परियोजनाओं का हिस्सा रही है। हालांकि, इस सफाई अभियान में बड़े पैमाने पर घोटाले की
आशंका जताई जा रही है।