- Back to Home »
- State News »
- समय समझौते का नहीं,पाकिस्तान को 2 टुकड़ों में बांट दें और POK को भारत में मिला दे…CM रेवंत रेड्डी ने की PM- Modi से अपील
समय समझौते का नहीं,पाकिस्तान को 2 टुकड़ों में बांट दें और POK को भारत में मिला दे…CM रेवंत रेड्डी ने की PM- Modi से अपील
Posted by : achhiduniya
27 April 2025
तेलंगाना
के मुख्यमंत्री रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा,भारत के प्रधानमंत्री से मेरी एक ही
गुजारिश है कि जिन आतंकवादियों ने हमारे देशवासियों पर हमला किया, उनके खिलाफ अब हमें एकजुट होकर, मिलकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा। इसी
मकसद से तेलंगाना राज्य की 4 करोड़
जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए, आप
सभी और दुनिया के कम से कम 100 देशों के प्रतिनिधि यहां उपस्थित हैं। आतंकवादियों के खिलाफ लड़ने के
लिए हमारी ओर से हर संभव मदद देने के लिए हम सभी तैयार हैं। प्रधानमंत्री को हम
पूरी मदद देंगे। वह पाकिस्तान को 2 टुकड़ों
में बांट दें और POK को
भारत में मिला दें। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के नेकलेस रोड पर
आयोजित
एक विशाल सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर
पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समय
समझौते का नहीं,
बल्कि
आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का है। उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरणों का जिक्र करते हुए कहा,मोदी जी, 1967 में जब चीन ने हमारे देश पर हमला किया
था, तब इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया
था। इसके बाद 1971
में पाकिस्तान
ने इस देश पर हमला किया था। तब इंदिरा जी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए
उसके 2 टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश को
पाकिस्तान से अलग कर दिया था।
हमें पता है कि आप दुर्गा माता के भक्त हैं। दुर्गा
माता को याद करके अगर पाकिस्तान पर हमला करना है, तो आप करें। समझौते का समय नहीं है, मुंहतोड़ जवाब देना है। हम लोग यहां हैदराबाद शहर में नेकलेस रोड पर इकट्ठा हैं और आपको पूरी
मदद देंगे। अभी राजनीति करने का समय नहीं है। किसी पार्टी का नाम लेने का समय नहीं
है। हम सभी भारतवासी हैं, हमें
आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना है। हम लोग आपके साथ हैं। जिन परिवारों ने
अपने भाई, पिता या संबंधी खोए हैं,तेलंगाना सरकार आपसे पूरी हमदर्दी रखती
है और हम आपकी हर जरूरी मदद करेंगे।