- Back to Home »
- Crime / Sex »
- अगर मुसलमान को काम पर रखा तो तुझे देख लेंगे, बीजेपी नेता अक्षता तेंदुलकर पर लगा आरोप
Posted by : achhiduniya
27 April 2025
बीजेपी नेता ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दादर में जाकर अवैध रूप से आए हुए फेरीवालों से
उनके समर्थक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेशियों के अतिक्रमण हटाने के नाम पर कई बार ऐसे
वीडियो नेता की तरफ से शेयर किए गए हैं। हालांकि, जब वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ और उन पर मामला दर्ज
हुआ, तब
उन्होंने अपने फेसबुक से इस वीडियो को हटा दिया। मुंबई के दादर इलाके में बीजेपी
नेता अक्षता तेंदुलकर पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दादर
मार्केट में फेरीवालों के मारपीट की। इस मामले में बीजेपी नेता समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मारपीट कथित
रूप से मुसलमान को काम पर रखने को लेकर विवाद के दौरान हुई। पुलिस की तरफ से दर्ज
की गई FIR के
मुताबिक, जिस
शख्स को लोग मारते हुए नजर आ रहे हैं, उसका
नाम सोफियान शाहिद अली बताया जा रहा है। मारपीट की घटना के बाद उसने अपने मालिक को
फोन किया और बताया कि अक्षता तेंदुलकर अपने कुछ 8 से 9 समर्थकों
के साथ आकर उसके साथ मारपीट कर रही हैं और उसका आधार कार्ड मांग रही हैं। शिकायतकर्ता
शंकर मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि अक्षता तेंदुलकर ने कहा,आपको समझ नहीं आता आप मुसलमान को काम देते हैं। आपकी
वजह से दंगे होते हैं,अगर मुसलमान को काम पर रखा तो तुझे देख लेंगे। मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस
स्टेशन में इस मामले में पुलिस ने BNS की
धारा 189 (2),191 (2),115 (2) 352,
351 (2), 37 (1) और 135 के
तहत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।