- Back to Home »
- Crime / Sex »
- तीन ड्रग तस्करों सहित 24.32 करोड़ रुपये की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त…
Posted by : achhiduniya
11 April 2025
बीते 13 मार्च 2025 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो बड़े ऑपरेशनों में करीब 110
किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त
की थीं। इनमें से 7.5 किलोग्राम सिलचर में जब्त किए गए थे और इस मामले में एक व्यक्ति को
गिरफ्तार किया गया था, जो मणिपुर के मोरेह का निवासी था। वहीं, 102.5 किलोग्राम की जब्ती इंफाल के पास लिलोंग में की
गई थी, जिसमें
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और तीन वाहन जब्त किए गए थे। अब में
असम में हुई एक बड़ी कार्रवाई में
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
की संयुक्त टीम ने तीन ड्रग तस्करों को
गिरफ्तार किया और 24.32 करोड़ रुपये की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त कीं,
जिन्हें याबा के नाम से जाना जाता है।
इसके साथ ही दो वाहन भी जब्त किए गए और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस
ऑपरेशन की सफलता पर खुशी जाहिर की।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग माफियाओं को कुचल
रही है। ड्रग-मुक्त भारत बनाने के हमारे विजन के अनुरूप, हमारी एजेंसियों ने ड्रग कार्टेलों पर लगाम लगाने
के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए और असम में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 24.32
करोड़ रुपये की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं।
ड्रग्स के खिलाफ हमारा अभियान कठोर तरीके से जारी रहेगा। एनसीबी द्वारा यह
कार्रवाई 6 अप्रैल 2025
को की गई, जब 3 महीने से अधिक समय तक चल रहे एक खुफिया ऑपरेशन के
बाद असम में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई।
एनसीबी गुवाहाटी और असम पुलिस
की संयुक्त टीम ने सिलचर में दो अभियानों में 24.32 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 30.4
किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त
कीं। पहला अभियान गुवाहाटी के निकट एक कार को रोकने से शुरू हुआ,
जिसमें 9.9 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियों के 10
पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इस वाहन में सवार
व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और यह व्यक्ति मणिपुर के चुराचांदपुर
का निवासी था। मामले की जांच जारी है और आगे की लिंकेज की पहचान की जा रही है। दूसरी
कार्रवाई उसी रात की गई, जब एनसीबी, असम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक
महिंद्रा थार को रोका। इस वाहन में छिपाकर रखी गई 20.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गईं।
वाहन में सवार दोनों व्यक्ति चुराचांदपुर के ही निवासी थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में
भी जांच जारी है और आगे के लिंकेज की पहचान की जा रही है। एनसीबी इस क्षेत्र में सक्रिय ड्रग तस्करों के
खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। एनसीबी ने सिलीगुड़ी, ईटानगर, अगरतला और इंफाल में अपनी नई ज़ोनल इकाइयों और
गुवाहाटी में क्षेत्रीय मुख्यालय स्थापित किए हैं, ताकि इन अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग
नेटवर्क पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। मार्च 2025 में मिज़ोरम पुलिस की मदद से आइज़ोल,
मिज़ोरम में एनसीबी का एक नया फील्ड ऑफिस
खोला गया और इस क्षेत्र में भी सफलता हासिल हुई। 24 मार्च 2025 को इस फील्ड ऑफिस ने 10.814 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं और 6
आरोपियों को गिरफ्तार किया,
जिनमें से 2 म्यांमार के थे।


