- Back to Home »
- Crime / Sex »
- फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ के मिशनरी अस्पताल की कैथ लैब सील…पुलिस की हिरासत में फर्जी डॉक्टर
Posted by : achhiduniya
11 April 2025
बीते मंगलवार को एक
स्थानीय अदालत ने नरेंद्र जॉन कैम को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
उन्हें सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पकड़ा गया था। कैम पर फर्जी मेडिकल
डिग्री के साथ प्रैक्टिस करने का आरोप है। दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी एमके जैन द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जालसाजी और बेईमानी से
गबन के आरोप में उन पर मामला दर्ज किया गया था। मध्य प्रदेश के दमोह मिशनरी
अस्पताल की कैथ लैब को सील कर दिया गया है। यहां गिरफ्तार फर्जी
हृदय रोग विशेषज्ञ
नरेंद्र यादव उर्फ
नरेंद्र जॉन कैम ने मरीजों का इलाज किया था। इनमें से सात की मौत हो गई थी। इस
मामले की अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि कैथ लैब को पांच सरकारी
डॉक्टरों की टीम ने सील किया है। टीम के एक सदस्य डॉक्टर विक्रांत चौहान ने कहा,
'जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर कैथ
लैब को सील कर दिया गया है क्योंकि सभी मामले इससे संबंधित हैं। इसके पर्याप्त
सबूत भी हैं।