- Back to Home »
- Crime / Sex »
- 8-10 वी स्कूली बच्चों के बैग में मिले चाकू, ताश के पत्ते, कंडोम, नशीले पदार्थ व आपत्तिजनक चीजें....
Posted by : achhiduniya
09 April 2025
नासिक में इगतपुरी
तालुका के घोटी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल ने अचानक बच्चों के बैग की तलाशी
ली तो बच्चों के बैग से चाकू, ताश के पत्ते, कंडोम, नशीले पदार्थ और साइकिल की चेन समेत कई मारपीट
करने वाली खतरनाक चीजें मिलीं, जिसे देख हर टीचर, कर्मचारी हैरान रह गया। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल
ने अचानक कक्षा 8 से कक्षा 10 के बच्चों की बैग की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जब वाइस प्रिंसिपल ने स्कूल में तलाशी अभियान
चलाया तो उन्हें भी आइडिया नहीं था कि इन भोली-सी सूरत वाले बच्चों के बैग से
ऐसी-ऐसी चीजें बाहर आएंगी कि उनके चेहरे के हाव-भाव बदल जाएंगे। कुछ छात्रों ने
अपने हेयर स्टाइल कुछ दिनों से बदल
दिए थे, इसके बाद उन्हें कुछ सजा दी गई और फिर सभी के बैग
चेक किए गए। स्कूल ने इसकी जानकारी उनके माता-पिता को दी तो शिक्षक समेत वे भी
चिंतित हो गए। स्कूल ने बताया कि
सभी सामान 8 से 10
कक्षा तक के विद्यार्थियों के बैग से मिला
है, तलाशी के दौरान कुछ छात्रों
के बैग में किताबों और पेन-पेन्सिल के बजाय कंडोम के पैकेट्स,
धारधार चाकू, मारपीट के दौरान इस्तमाल होने वाली चीजें,
साइकिल की चेन और नशीले पदार्थ मिले हैं।
जिन छात्रों के बैग से ये सामान मिला है उनके अभिभावकों से स्कूल प्रशासन ने
संपर्क कर पूरे घटना की जानकारी दी है। आगे स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को कहा गया है,
अब वो भी अपने बच्चों के बैग की चेकिंग
करते रहें ताकि बच्चों को गलत राह पर जाने से बचाया जा सके। वहीं,
इस घटना के बाद अब स्कूल प्रशासन ने तय
किया है कि, अब
स्कूल में हर दो दिन में सबी विद्यार्थियों के बैग की तलाशी ली जाएगी।