- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- 'शुक्रिया मोदी जी' मुस्लिम महिलाएं हाथ में पोस्टर थामे सड़क पर,वक्फ संशोधन बिल का समर्थन
Posted by : achhiduniya
02 April 2025
भोपाल के हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता के मुस्लिम
समाज के लोग इकट्ठा हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर-पोस्टर लेकर आभार
जताया। मुस्लिम समाज की खुशी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां लोग
जमकर ढोल बजाकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं। मुस्लिम समाज के कई लोग वक्फ संशोधन बिल
का समर्थन कर रहे हैं। भोपाल में कई छोटे-छोटे मुस्लिम संगठनों ने इस बिल के
सपोर्ट में रैलियां निकाली। खास बात यह है कि इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम
महिलाएं भी हाथ में 'शुक्रिया
मोदी जी' के
पोस्टर थामे सड़क पर उतरीं। मुस्लिम समाज की महिलाओं ने इसबिल का समर्थन में
हाथों में पोस्टर और फूल लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। मौजूदा सरकार ने अपने
सहयोगी दलों की मांग को स्वीकार करते हुए नए बिल में कई परिवर्तन किए हैं, जैसे 5 वर्षों
तक इस्लाम धर्म का पालन करने वाला ही वक्फ को अपनी संपत्ति दान कर सकेगा। दान की
जाने वाली संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद होने पर उसकी जांच के बाद ही अंतिम फैसला
होगा। इसके साथ ही पुराने कानून की धारा 11 में संशोधन को भी स्वीकार कर लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि वक्फ बोर्ड के पदेन सदस्य चाहे वह
मुस्लिम हों या गैर मुस्लिम, उसे गैर
मुस्लिम सदस्यों की गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा। इसका अर्थ यह कि वक्फ बोर्ड
में गैर मुस्लिम सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है।