- Back to Home »
- State News »
- अवैध मदरसे पर पहली कार्रवाई मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में…
Posted by : achhiduniya
13 April 2025
मदरसे को लेकर
मुस्लिम समाज के कुछ व्यक्तियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से शिकायत की
थी कि पन्ना जिले में एक अवैध रूप से बने मदरसे में अवैध गतिविधियों एवं अन्य गलत
कार्य हो रहे हैं। बीडी शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए तुरंत प्रशासन से बात कर इस
पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही थी और और जिला प्रशासन द्वारा मदरसा संचालक
को नोटिस जारी किया गया था। मदरसा संचालक ने आनन-फानन में ही मदरसे को खुद मजदूर
और जेसीबी लगाकर तुड़वा दिया। सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा संचालित की शिकायत के
बाद इसे तोड़कर गिरा दिया गया है। एक स्थानीय निवासी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और
सांसद विष्णु दत्त शर्मा
से शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा संचालित किए जाने की शिकायत
थी। एसडीएम ने मदरसा संचालक को नोटिस जारी किया था। एसडीएम का नोटिस मिलने पर
मदरसा संचालक ने मजदूर लगाकर खुद इसे गिरवा दिया। वेशकीमती शासकीय जमीन पर अवैध मदरसे निर्माण पर
कई बार आपत्ति और शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन कानून बनने के बाद अवैध
रूप से शासकीय जमीनों में बने मदरसों की तहकीकात शुरू कर दी गई गई है। जानकारी के अनुसार, पन्ना नगर के अति महत्वपूर्ण बाईपास बीडी कॉलोनी
की वेशकीमती शासकीय भूमि पर लंबे समय से अवैध मदरसा चल रहा था। आरोप है कि इसमें
अवैध गतिविधियां संचालित थी। मदरसे के नाम पर पैसा वसूल किया जा रहा था। वक्फ
बोर्ड जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद का कहना है कि अब्दुल रऊफ कादरी बाहरी व्यक्ति है
और उसने कब्जा करके अवैध मदरसा बनाकर संदिग्ध गतिविधियां संचालित कर रखी थी। एसडीएम संजय नागवंशी ने बताया कि शिकायतकर्ता का
कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत हुई थी। जब बीडी शर्मा के पास बात पहुंची तब
प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।