- Back to Home »
- Politics , State News »
- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल में कथित रूप से हुए महादेव बेटिंग ऐप और शराब घोटाले पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय....?
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल में कथित रूप से हुए महादेव बेटिंग ऐप और शराब घोटाले पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय....?
Posted by : achhiduniya
13 April 2025
महादेव बेटिंग ऐप को
लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा,5 सालों में जो भी घोटाले हुए हैं,
सबकी जांच हुई है। कोयला घोटाले में उनके
लोग जेल में हैं। शराब घोटाला में उनके आबकारी मंत्री जेल में हैं। डीएमए घोटाले
में उनके लोग अंदर हैं। महादेव बेटिंग ऐप में उनके ऊपर प्रोटेक्शन मनी लेने का
आरोप है। अगर ये सब बात झूठी है तो उनके लोग जो जेल के अंदर हैं उनकी बेल क्यों
नहीं हो रही है। विष्णु देव साय ने कहा,भूपेश बघेल के समय में हर शराब की दुकान में दो
काउंटर होते थे। एक काउंटर का हिसाब-
किताब सरकार के पास जाता था और दूसरे काउंटर
का हिसाब किताब उनके सरकार के लोगों के पास जाता था। उस समय राजस्व 5000
करोड़ के आसपास आता था,लेकिन जब हमने
लीकेज बंद कर दिया तो आज वही राजस्व 10 हजार करोड़ से ज्यादा हो गया है। उस समय भी शराब
बिकती थी और इस समय भी बिक रही है,लेकिन उस समय राजस्व 5 हजार करोड़ आता था और अब 10
हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया है।