- Back to Home »
- Crime / Sex »
- महाराष्ट्र मुस्लिम युवकों को पाकिस्तान का समर्थन पड़ा महंगा
Posted by : achhiduniya
28 April 2025
महाराष्ट्र के
पालघर जिले के नालासोपारा में पाकिस्तानी झंडा हटाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस
स्टेशन में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच
शुरू कर दी है। महेंद्र कुमार माली ने पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करने के लिए 25
अप्रैल की शाम को
नालासोपारा पश्चिम स्थित अपनी इमारत दीप हाइट्स के सामने सड़क के दोनों ओर
पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज चिपका दिया था। कुछ देर बाद तीन युवक वहां आए और सड़क
पर लगा झंडा हटा दिया। एक युवक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह
झंडा मुस्लिम समुदाय का है। महेंद्र कुमार माली ने स्पष्ट किया कि यह झंडा
पाकिस्तान का है। इसे आतंकवादी हमले के विरोध में
लगाया गया था। हालांकि, आरोप है कि तीनों ने महेंद्र माली से बहस की उन्हें गालियां दीं और पाकिस्तान के समर्थन में बातें भी कीं। महेंद्र कुमार माली की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में उस्मान गनी इकबाल सैयद, तौशीद आजाद शेख और अदनान अफसर शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) 2023 की धारा 152, 352, 351 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इन तीनों पर आरोप लगाया गया कि यह घटना भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास था। नालासोपारा पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।