- Back to Home »
- International News , Suggestion / Opinion »
- पाकिस्तान को अब सूखने या डूबने से कोई नहीं बचा सकता...पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा
Posted by : achhiduniya
27 April 2025
मुजफ्फराबाद में आई बाढ़ को लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर
चीमा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है। उन्होंने आगे
कहा कि अब भारत जब चाहे पानी छोड़ सकता है, जब चाहे पानी रोक सकता है। पानी का कितना लेवल है ये भी
अब वो पाकिस्तान को नहीं बताएगा। कमर चीमा
ने कहा कि पहले भारत पानी छोड़ने से पहले चेतावनी देता था,लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर रहा है। अब भारत ने कितना पानी
छोड़ा और कहां बाढ़ आई? अब
ये सब हमें केवल इंडियन मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ही पता चलेगा। उन्होंने जोर
देकर कहा कि आने वाले 2-4 महीने
हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अब पाकिस्तान में कहीं बाढ़ आएगी तो
कहीं सैलाब
आएगा। कमर चीमा ने कहा कि सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद भारत के पहली बार झेलम
नदी में पानी छोड़ने से PoK के
कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इन इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पाकिस्तानी
एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि झेलम नदी में बाढ़ आ गई है। भारत ने 22,000 क्यूसेक पानी झेलम में छोड़ दिया
है। जरूरत से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
उन्होंने
आगे कहा कि सिंधु जल समझौता भारत ने स्थगित कर दिया है और अब वो हमें कुछ नहीं
बताएगा कि वो क्या कर रहा है। पहले सिंधु जल समझौते के तहत पानी छोड़ने को लेकर
दोनों मुल्कों के कमिश्नर साथ बैठते थे। दोनों में बातचीत होती थी, लेकिन अब भारत ने ये सब बंद कर दिया है। कमर चीमा ने
बताया कि मुजफ्फराबाद प्रशासन का कहना है कि पानी का लेवल बढ़ने से बाढ़ जैसे
हालात हो गए हैं हमें वॉटर इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है। अब भारत जब चाहे PoK के जिन इलाकों का खाली करना चाहता है वो करा सकता है, क्योंकि बिना बताए पानी छोड़ने से उन इलाकों में बाढ़ आ
जाएगी। पाकिस्तान वैसे भी लो मेंटेनेंस कंट्री है ऐसे में हमारे पास पानी स्टोर
करने की क्षमता भारत जैसी नहीं है।