- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मदरसा शिक्षकों के खिलाफ नाबालिग छात्रों की पिटाई पर गिरफ़्तारी...
Posted by : achhiduniya
30 April 2025
मामला गुजरात के
साबरकांठा जिले के प्रांतिज कस्बे से पुलिस ने तीन
मदरसा शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।
मदरसा शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग छात्रों की पिटाई की और उन्हें
परिसर में ही बंद कर लिया। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक ए के पटेल का बयान भी
सामने आया। पुलिस उपाधीक्षक ए के पटेल ने बताया,मदरसे के आठ छात्र भाग निकले और उन्होंने उदयपुर
जाने वाली
ट्रेन के यात्रियों से मदद मांगी। शिकायत के आधार पर प्रांतिज पुलिस ने
तीन मदरसा शिक्षकों के खिलाफ नाबालिग छात्रों की पिटाई करने और उन्हें परिसर में
बंद रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। नाबालिग छात्रों ने बताया कि उन्हें
मामूली कारणों से पीटा गया और उन्हें परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।आरोपी
मदरसा शिक्षकों की पहचान कर ली गई है। उनके नाम मुफ्ती यूसुफ,
मौलवी मोहम्मद अनस मेमन और मौलवी मोहम्मद
फहाद हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मारपीट,
गलत तरीके से बंधक बनाने और किशोर न्याय
अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। शिक्षकों पर आरोप है कि
उन्होंने न केवल छात्रों को पीटा बल्कि उन्हें परिसर में बंद भी रखा। मिली जानकारी
के मुताबिक, शिकायतकर्ता
की उम्र 16 साल है।
इस मदरसे के 31 अन्य
नाबालिग छात्र बिहार से संबंधित हैं।