- Back to Home »
- Religion / Social »
- आतंक का खौफ वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट
Posted by : achhiduniya
30 April 2025
बीते 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। यह
हमला दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। आतंकियों ने लोगों से उनका नाम
और धर्म पूछकर उनकी हत्या की। हालांकि पीएम मोदी ने भी भारतीय सेना को फ्री हैंड दे
दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान पर फैसला लेने के लिए सेना आजाद है।
पीएम ने कहा है कि मुझे सेना पर पूरा भरोसा है। पीएम ने तीनों सेनाओं को खुली छूट
दी है। वहीं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर वैष्णो
देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर भी पड़ा है। वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी देखी गई है। इस बारे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग का बयान भी सामने आया है। अंशुल गर्ग ने कहा,पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने पर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया है। हर मौसम में, बोर्ड तीर्थयात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करता है। हमने देखा है कि माता रानी के आशीर्वाद से यात्रा सुचारू रूप से चलती है। पहलगाम की घटना के बाद, तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन हम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग क्षेत्रों पर काम कर रहा है।