- Back to Home »
- National News »
- वक्फ संशोधन कानून के लिए धन्यवाद अदा किया दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर...
Posted by : achhiduniya
17 April 2025
दाऊदी बोहरा समुदाय
के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन
अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से
लंबित मांग थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन पर भी भरोसा जताया। दूसरी ओर
वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम
कोर्ट ने फिलहाल वक्फ कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश
संजीव खन्ना, जस्टिस
पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं
पर सुवनाई करते हुए गुरुवार को कहा कि अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं
होगी। इसके साथ ही सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है। नए कानून के प्रावधानों
के तहत वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में किसी भी तरह की नई नियुक्ति नहीं की
जा सकेगी। इसका मतलब है कि गैर-मुस्लिम
सदस्यों की नियुक्ति सहित कोई भी नया बदलाव
फिलहाल संभव नहीं होगा। कोर्ट ने आदेश दिया है कि वक्फ-बाय-यूजर
या वक्फ-बाय-डीड के तहत घोषित किसी भी संपत्ति का वक्फ दर्जा नहीं
हटाया जा सकेगा। इसका मतलब है कि ऐसी संपत्तियों को सरकारी जमीन घोषित करने या
उनके स्वामित्व में किसी तरह का बदलाव करने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक रहेगी। नए
कानून में प्रावधान है कि वक्फ संपत्ति पर विवाद होने की स्थिति में जिलाधिकारी
जांच पूरी होने तक इसे वक्फ संपत्ति के रूप में मान्य नहीं करेगा। कोर्ट ने इस
प्रावधान को लागू करने पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिससे ऐसी संपत्तियों की स्थिति यथावत रहेगी। कोर्ट
ने वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद के मौजूदा ढांचे और वक्फ संपत्तियों की
स्थिति में किसी भी तरह के बदलाव पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश
दिया है।