- Back to Home »
- Crime / Sex »
- लैंड जिहाद वीवीआईपी इलाके में अवैध मजार
Posted by : achhiduniya
18 April 2025
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वीवीआईपी इलाके की 1250 क्वार्टर कहे जाने वाले इलाके में लगभग 90%
सरकारी
मकान बने हैं। इनमें क्लास वन से लेकर बाबू स्तर के तमाम सरकारी अधिकारी रहते हैं।
ऐसे में इन्हीं सरकारी मकान की आंगन में बनी दों मजारों ने हिंदू संगठन की नाराजगी
बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि मजार यहां सालों से बनी हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई सालों से यहां मजार हैं। एक महिला
ने बताया कि पहले ये घर मुस्लिम कर्मचारी को एलॉट था। बरसों से इस इलाके के
सरकारी मकान में लोग रहे हैं। यह कब्र नुमा मजार हैं। बहुत पहले बनी है लेकिन
हिंदू संगठन मान रहा है कि इस सरकारी मकान में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने ही यह
मजार बनाई है। यही वजह है कि प्रशासन से हिंदू संगठनों ने शिकायत भी की है। इसकी
एक शिकायत कॉपी भी सामने आई है।
राजधानी भोपाल के बेहद वीवीआईपी इलाके में बनी यह कब्रनुमा मजार
हिंदू संगठनों के मुताबिक अभी बनाई गई है या पुरानी है। इस पर जिला प्रशासन को
जांच के बाद निर्णय लेना है। बहरहाल इस मामले पर कई सवाल खड़े नजर आ रहे हैं, आखिर सरकारी जमीन पर सरकारी मकान के बीच किस तरह यह कब्र नुमा मजार
तामील की गई? क्या तब सरकार के
नुमाइंदों ने आपत्ति नहीं दर्ज कराई? अगर यह पुरानी मजार थी
तो इसके बगल से सरकारी इमारत कैसे खड़ी कर दी गई? भोपाल के बेहद वीवीआईपी
इलाके में बनी कब्र नुमा दो मजारें हैं। ये दावा हिंदू संगठन ने किया है। सरकारी
मकान के अंदर दो मजारों को बनाया गया है। सरकारी सिस्टम पूरी तरह से
सोता रहा है। अफसरों की नाक के नीचे ही वीवीआईपी इलाके में अवैध मजार बना दी गईं।