- Back to Home »
- Crime / Sex »
- वॉटर कूलर में जहर सैकड़ों कर्मचारियों को मारने की साजिश का मास्टर माइंड कौन....?
Posted by : achhiduniya
11 April 2025
गुजरात के सूरत की एक डायमंड कंपनी के
वॉटर कूलर में किसी ने जहरीला पदार्थ मिला दिया जिससे कंपनी के 118
कर्मचारी बीमार पड़ गए। सभी बीमार
कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद सभी कर्मचारियों के
हालात सामान्य हैं। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें निगरानी में
रखा गया है। पुलिस का कहना है कि
किसी ने कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बनाकर पीने के पानी में जहरीला पदार्थ
मिला दिया था,जिससे कर्मचारियों
की तबीयत खराब हुई थी। यह घटना एक फटे हुए प्लास्टिक बैग के कूलर में तैरते मिलने
से हुई। डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि कपोदरा इलाके में मिलेनियम कॉम्प्लेक्स
स्थित अनभ जेम्स के कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर चिकित्सा जांच के लिए कंपनी
के मालिक द्वारा दो अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों
में से किसी में भी जहर के दुष्प्रभाव संबंधी कोई समस्या नहीं है,
लेकिन उन्हें अस्पतालों में निगरानी में
रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने
कहा, यह कीटनाशक से भरा
एक फटा हुआ प्लास्टिक बैग था, इसलिए पानी में कुछ मात्रा में जहरीला पदार्थ
मिला होगा, जिसे
कर्मचारियों ने पी लिया। कुमार ने कहा कि फोरेंसिक टीम पड़ताल कर रही है और
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा 5 टीमों का गठन किया गया है,
सभी टीमें काम में लगी हुई हैं। वॉटर टैंक
के पास लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।