- Back to Home »
- International News »
- मारे गए आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगो को 14 करोड़ रुपये देगा पाकिस्तान सरकार....
Posted by : achhiduniya
14 May 2025
द ट्रिब्यून
इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के हवाई
हमलों में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐलान
किया है। ये पैसे मृतकों के नजदीकी परिजनों को मिलेगा। इसका मतलब यह है कि अगर
मसूद अजहर को एकमात्र कानूनी उत्तराधिकारी माना जाता है, तो उसे 14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। क्योंकि उसके
परिवार के 14 लोग मारे गए थे। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसमें मसूद अजहर के परिवार के 10
सदस्य और 4
उसके करीबियों की
मौत हो गई थी। अजहर अपने परिवार का कानूनी रूप से
उत्तराधिकारी है। चूंकि अजहर के
परिवार 14 परिवार के सदस्यों की मौत हुई है। इस लिहाज से अजहर को 14
करोड़ रुपये मुआवजा
मिल सकता है। मसूद अजहर ने अपने परिवार के लोगों की मौत
की खुद पुष्टि की थी। ऑपरेशन सिंदूर में अजहर की बड़ी बहन और उसका पति,
एक भतीजा और उसकी
पत्नी, एक भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल थे। ये मौतें भारतीय
हवाई हमलों के दौरान हुईं, जिसमें लाहौर से लगभग 400
किलोमीटर दूर पंजाब
के बहावलपुर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था। दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने
भारतीय हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवदा देने का
ऐलान किया है।
साथ ही हमले में ध्वस्त हुए घरों और बिल्डिंग के पुनर्निर्माण का वादा किया है। इस फैसले
की भारतीय अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों दोनों ने तीखी आलोचना की है,
जिन्हें डर है कि
पुनर्निर्मित इमारतों का इस्तेमाल एक बार फिर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने
के लिए किया जा सकता है।


