- Back to Home »
- Discussion »
- 8 मई के बाद पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया था 600 से ज्यादा ड्रोन नष्ट कर दिए गए..आईजी अभिषेक पाठक
8 मई के बाद पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया था 600 से ज्यादा ड्रोन नष्ट कर दिए गए..आईजी अभिषेक पाठक
Posted by : achhiduniya
31 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर के 20
से ज्यादा लोग मारे गए। वहीं,
पाकिस्तानी सेना को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अनुमान है कि पाकिस्तान के 35
से 40 सैन्यकर्मी मारे गए हैं। आईजी अभिषेक पाठक ने कहा,8
मई के बाद पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन
से ताबड़तोड़ हमला किया था, लेकिन हमारी सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने बहुत
अच्छा प्रदर्शन किया और हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। गुजरात सीमा पर पाकिस्तान
द्वारा 600 से अधिक
ड्रोन भेजे गए लेकिन किसी भी सुरक्षाकर्मी या नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमारी
सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने सबको नष्ट कर दिया। पाकिस्तान के सारे ड्रोन फुस्स
हो गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गुजरात की सीमा पर टैंक और भारी तोपें भी तैनात की थीं।
अगली
बार हमारी प्रतिक्रिया में सुधार के लिए हर चीज का विश्लेषण किया जा रहा है।
बीएसएफ राजस्थान के बाड़मेर से लेकर गुजरात के कच्छ जिले तक भारत-पाकिस्तान सीमा
पर पहरेदारी करता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ की भूमिका पर गांधीनगर में
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा, पाकिस्तान द्वारा राजस्थान से कच्छ तक हमारी सीमा
की ओर भेजे गए लगभग 600 ड्रोन में से लगभग 40 प्रतिशत (200 ड्रोन) गुजरात में प्रवेश कर गए थे। पाठक ने बताया कि गुजरात में 800
से अधिक महिला बीएसएफ कर्मी हैं। ऑपरेशन
सिंदूर के पूरा होने तक सभी महिला बीएसएफ कर्मियों को सीमा पर तैनात किया
गया था। मैं सहायक कमांडेंट अमनदीप और नीति यादव, दोनों महिला सहायक कमांडेंट का उल्लेख करना चाहता
हूं, जिन्होंने कंपनी
कमांडेंट के रूप में सबसे चुनौतीपूर्ण क्रीक क्षेत्र में अपनी कंपनियों का नेतृत्व
किया।