- Back to Home »
- Discussion , National News »
- तब तक पानी नहीं जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद की रोकथाम नहीं…विदेश मंत्री एस जयशंकर की खरी-खरी
तब तक पानी नहीं जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद की रोकथाम नहीं…विदेश मंत्री एस जयशंकर की खरी-खरी
Posted by : achhiduniya
15 May 2025
दिल्ली में होंडुरास
दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने मीडिया कर्मियों के
सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्षों से दोनों देशों के
बीच यह सहमति है कि हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे। इसमें
बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है। विदेश
मंत्री जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत
केवल आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान को आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना
होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने
के लिए तैयार हैं। ये वे वार्ताएं हैं जो संभव हैं। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान
के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है,
हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं। विदेश
मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो तनाव के हालात बने उसमें हमें काफी
अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला। हमारे पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव
था कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें जवाबदेह
ठहराया गया। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते से
जुड़े सवाल पर कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित है और यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक
पाकिस्तान सीमा पार के आतंकवाद को नहीं रोकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि
पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर बात होगी। साथ ही
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष का दखल
मंजूर नहीं होगा। दोनों देश द्विपक्षीय स्तर ही मामले को सुलझाएंगे।