- Back to Home »
- Politics , State News »
- शर्मनाक हरकत,पार्टी और परिवार से बेदखल किए गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव
Posted by : achhiduniya
25 May 2025
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े
बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने अपने
बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार से भी निकाल दिया है। इस पर आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा,
हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और उनके लिए समर्पित हैं। रही बात मेरे
बड़े भाई की तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं। उन्हें अपने निजी फैसले
लेने का अधिकार है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, तेज प्रताप वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
हमारी पार्टी के प्रमुख
लालू यादव जी ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने
ऐसा कहा है, यह उनकी
भावना है। हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया। तेज प्रताप अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं,
कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता है।
तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने की बात भी मुझे मीडिया के जरिए ही पता
चली है। गौरतलब है कि तेज
प्रताप यादव और अनुष्का यादव का मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में आया।
शनिवार को तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर
की, जिसमें उन्होंने
दावा किया कि वह पिछले 12 साल से अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ
रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
इस पोस्ट के साथ एक
तस्वीर भी साझा की गई थी। इस तस्वीर में अनुष्का यादव तेज प्रताप यादव के बगल में
खड़ी दिखाई दे रही थी। इस फेसबुक पोस्ट के कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने इसे डिलीट
कर दिया और बाद में दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने
शनिवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट
करके उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अपने
फॉलोअर्स से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।