- Back to Home »
- International News »
- त्राहिमाम-त्राहिमाम पानी छोड़ो माई बाप,सिंधु जल संधि समझौते निलंबन पर पुनर्विचार करे भारत पाकिस्तान ने लगाई गुहार....
त्राहिमाम-त्राहिमाम पानी छोड़ो माई बाप,सिंधु जल संधि समझौते निलंबन पर पुनर्विचार करे भारत पाकिस्तान ने लगाई गुहार....
Posted by : achhiduniya
14 May 2025
पाकिस्तान के
जल संसाधन सचिव सय्यद अली मुर्तज़ा ने भारत को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा
कहा कि,सिंधु जल समझौता स्थगित होने की वजह से पाकिस्तान में खरीफ की फसल के
लिए पानी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है, सिंधु जल संधि पर एक बार फिर से विचार
करें। पाकिस्तान ने इस चिट्ठी की एक प्रति भारत के विदेश
मंत्रालय को भी भेजी है। पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से भारत से सिंधु जल संधि को
निलंबित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इंडिया टुडे की
खबर में कहा गया है कि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने
भारत के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि संधि को रोकने के लिए
नई
दिल्ली के कदम से पाकिस्तान में संकट पैदा हो सकता है। पाकिस्तान की सरकार ने बुधवार (14
मई 2025)
को भारत के जल शक्ति
मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर सिंधु जल समझौते को स्थगित करने को लेकर दोबारा विचार
करने की भी अपील की है। अभी तक इस पर भारत का कोई रिएक्शन नहीं आया है। भारत ने
सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS)
द्वारा इस्लामाबाद
द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने की समीक्षा के बाद किया था।