- Back to Home »
- Crime / Sex »
- जेल में ड्रग रैकेट का मिला जखीरा DSP समेत 20 लोग गिरफ्तार….
Posted by : achhiduniya
15 May 2025
संगरूर SSP सरताज
सिंह चहल ने कहा,पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की है। इसके तहत संगरूर पुलिस
को बड़ी सफलता मिली है। पिछले महीने जेल की तलाशी के दौरान 9
मोबाइल फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया
गया था। संगरूर जेल में ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात था। वह तस्करी में
शामिल था। उससे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया हमने मोबाइल फोन
सप्लाई करने वाली महिला को गिरफ्तार किया। हमें यह भी पता चला कि आरोपी मोबाइल फोन
के जरिए किन लोगों के संपर्क में थे। हमें पता चला कि जेल में गुरविंदर उर्फ
बाबा नाम का एक व्यक्ति है, जो अमृतसर में
रहने वाले मनप्रीत सिंह नाम के
व्यक्ति के संपर्क में था। जब हमने छापा मारा, तो हमें 4 किलो हेरोइन, एक ग्लॉक पिस्तौल, दो जिंदा गोलियां और 5.50 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। SSP ने कहा संगरूर पुलिस ने आगे की जांच की,
तो पता चला कि तीन कैदियों में से एक
गुरचेत (निवासी तरनतारन) और डीएसपी सुरक्षा जेल गुरप्रीत सिंह ने मिलीभगत की।
गुरप्रीत सिंह ने करीब 10 लाख रुपये वसूले। 40,000 रुपये नकद और UPI के माध्यम से 25,000-26,000
रुपये की ठगी की और 2
मोबाइल फोन और 25 ग्राम हेरोइन की तस्करी की। हमने DSP को गिरफ्तार कर लिया है। 19
लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया है। जेल
में ड्रग्स मिलने के बाद शुरू हुई जांच में अब तक DSP समेत 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आगे की जांच जारी
है।