- Back to Home »
- Tours / Travels »
- इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टोल टैक्स मुक्त होंगे समृद्धि एक्सप्रेसवे व अन्य टोल प्लाजा
Posted by : achhiduniya
26 May 2025
नई पॉलिसी में
परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए 2
लाख रुपये और इलेक्ट्रिक बसों के लिए 20
लाख रुपये तक के प्रोत्साहन का प्रस्ताव
है। एक लाख ईवी दो पहिया वाहन, 25,000 परिवहन श्रेणी के ईवी चार पहिया वाहन और 1500
ईवी निजी और साथ ही सिटी बसों को ये
प्रोत्साहन मिलेंगे। इसमें नीति अवधि के दौरान पंजीकृत ईवी के लिए मोटर वाहन कर और
पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क से पूरी छूट भी दी गई है। जीआर में कहा गया है कि ईवी को
मुंबई-पुणे और मुंबई-नासिक एक्सप्रेसवे पर टोल से 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों
की खरीद बढ़ाने के लिए नई ईवी पॉलिसी बनाई है।
इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को
समृद्धि एक्सप्रेसवे और अन्य जगहों पर भी टोल टैक्स नहीं देना होगा। इस नीति का
लक्ष्य 2030 तक
राज्य में ईवी की संख्या 30 प्रतिशत तक पहुंचाना है। कहा गया है कि नए आवासीय
भवनों में ईवी चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए और इन पर्यावरण-अनुकूल
वाहनों के लिए टोल छूट जैसे प्रोत्साहन भी प्रदान किए जाने चाहिए। परिवहन विभाग ने
शुक्रवार को एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया, जिसमें नई नीति की घोषणा की गई,
जो 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2030 तक प्रभावी रहेगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा
गया है कि इसका उद्देश्य प्रोत्साहन, बुनियादी ढांचे के विस्तार और विनिर्माण समर्थन
के माध्यम से महाराष्ट्र को भारत में ईवी के लिए एक अग्रणी केंद्र बनाना है। जीआर
ने कहा कि इस नीति को लागू करके, राज्य 2030 तक परिवहन क्षेत्र से 325 टन पीएम 2.5 उत्सर्जन और 1000 टन ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को रोकना
चाहता है।