- Back to Home »
- International News »
- भारत के हमले में न्यूक्लियर सेंटर तबाह होने के डर से घबराए पाकिस्तान ने की थी अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को फोन
भारत के हमले में न्यूक्लियर सेंटर तबाह होने के डर से घबराए पाकिस्तान ने की थी अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को फोन
Posted by : achhiduniya
12 May 2025
पाकिस्तान ने
अमेरिका को कहा कि भारत हमारे न्यूक्लियर सेंटर पर ब्रह्मोस मिसाइल मारेगा। इसलिए पाकिस्तान
ने डर की वजह से युद्धविराम के लिए अमेरिका के ट्रंप
प्रशासन को फोन किया था। इसके बाद अमेरिका के एनएसए
मार्को रुबियो की युद्धविराम के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात हुई। भारत ने तब युद्धविराम के लिए
साफ मना कर दिया। भारत ने अमेरिकी एनएसए मार्को रुबियो से कहा कि ये मामला दो
देशों के बीच का है। पाकिस्तान खुद आगे आकर युद्धविराम पर बात करे। तब पाकिस्तान
के डीजीएमओ और भारत के डीजीएमओ राजीव घई के बीच बात
हुई और युद्धविराम का ऐलान शनिवार (10 मई) को किया गया।
युद्धविराम को लेकर सोमवार शाम को भारत और
पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO)
के बीच बातचीत है।
ये बातचीत भारत के डीजीएमओ राजीव घई और पाक के डीजीएमओ काशिफ अब्दुल्ला चौधरी के
बीच हुई है। इसमें भारत ने साफ तौर पर कहा कि आतंक खत्म करने पर भारत की नई पॉलिसी
बनाई गई है। अब आतंकवादियों को सीमा पर जाकर मारेंगे। आज हुई दोनों देशों के
डीजीएमओ के बीच बैठक में ये भी कहा गया कि बॉर्डर पर अब कोई सैन्य कार्रवाई नहीं
की जाएगी। किसी प्रकार के युद्धविराम का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
पहलगाम आतंकी
हमले पर कार्रवाई करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान के कई आतंकियों को भारत ने गिराया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में हवाई हमले करने की कोशिश की जिसे नाकाम
कर दिया गया। भारत ने फिर से जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को
उड़ा दिया।


