- Back to Home »
- State News »
- कलमा पूछने वालों को भारतीय सेना ने गीता के श्लोक {महाभारत} सुना दिए....लोजपा सांसद शांभवी चौधरी
Posted by : achhiduniya
07 May 2025
पहलगाम
में 22 अप्रैल को निहत्थे लोगों की हत्या के बाद
से सरकार पर जबरदस्त दबाव था। आतंकी हमले की दुनिया भर में निंदा की गई। विपक्ष ने
सुरक्षा में चूक का मुद्दा बनाकर सरकार से सवाल पूछे। पीएम मोदी ने सेना के साथ
बैठक की। हाईलेवल मीटिंग के बाद कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई। मंगलवार रात सेना
ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया। सेना ने
पहलगाम हमले का मुहंतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके के 9
ठिकानों पर की गई
कार्रवाई से जनप्रतिनिधि भी खुश हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद
शांभवी चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सेना के शौर्य और
पराक्रम की
सराहना की। सांसद शांभवी चौधरी ने कहा,कलमा पूछने वालों को भारतीय सेना ने
महाभारत सुना दी। हम भारतीय सेना को नमन करते हैं। हमारी चैन की नींद के पीछे सेना
का पराक्रम और बलिदान है। उन्होंने कहा कि काफी सूझबूझ से आतंकी ठिकानों को ध्वस्त
किया गया। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हिंदुओं पर हमले का बदला मिला है। लोजपा की
सांसद ने कहा,भारत की अखंडता और संप्रभुता पर चोट करने वालों
को करारा जवाब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा किया गया। उन्होंने
(पीएम मोदी) आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
शांभवी चौधरी ने कहा
कि आतंकियों को ट्रेनिंग मुरीदके और बहावलपुर के कैंप में दिए जाने की बात सामने
आई थी। ऐसे में आतंक के ट्रेनिंग कैंप को सेना ने समझदारी से ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई आम नागरिकों की सुरक्षा का
भी ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि सेना की वजह से हर भारतीय सुरक्षित महसूस कर
रहा है। भारतीय सेना बधाई की पात्र है।