- Back to Home »
- Judiciaries »
- 9 कांग्रेसी आरोपियों समेत दो मौजूदा विधायकों को एक-एक साल की कैद….
Posted by : achhiduniya
19 June 2025
11 साल
पुराने एक मामले में कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों और एक पूर्व विधानसभा
प्रत्याशी सहित कुल 9 लोगों को एक-एक साल की कैद की सजा जयपुर महानगर प्रथम की अतिरिक्त
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-19 (ACJM) अदालत ने सुनाई। यह मामला 13
अगस्त 2014 को राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर
जेएलएन मार्ग को करीब 20 मिनट तक जाम करने से जुड़ा है। अदालत ने सभी 9
आरोपियों को रास्ता रोकने (धारा 341
आईपीसी) और विधि विरुद्ध जमाव करने (धारा 143
आईपीसी) का दोषी पाया है। सजा पाने
वालों
में लाडनू से विधायक मुकेश भाकर, शाहपुरा से विधायक मनीष यादव और झोटवाड़ा
विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी शामिल हैं। इनके अलावा,
राजेश मीणा, रवि किराड़, वसीम खान, द्रोण यादव, भानूप्रताप सिंह और विद्याधर मील को भी इस मामले
में दोषी ठहराते हुए एक-एक साल की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने इस मामले में 11
अगस्त 2016 को चालान पेश किया था। लंबी सुनवाई और ट्रायल के
बाद कोर्ट ने सभी 9 लोगों को दोषी करार दिया और आज उन्हें सजा का ऐलान किया गया।