- Back to Home »
- Religion / Social »
- कांवड़ यात्रा मार्ग मुस्लिम निकाला पंडित जी वैष्णो ढाबे का मालिक
Posted by : achhiduniya
29 June 2025
कांवड़ यात्रा को
लेकर यूपी से उत्तराखंड तक तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी ने इसकी व्यवस्थाओं
को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं। वहीं, हिंदू संगठन भी कांवड़ मार्ग पर पहचान अभियान चला
रहे हैं। हिंदू संगठन के
कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पंडित जी वैष्णो ढाबे
पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों से
पहचान के लिए जब आधार मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद वहां पेमेंट के लिए लगे स्कैनर को स्कैन
किया गया तो
मालिक का नाम मुस्लिम समुदाय से आया। इसको लेकर हंगामा मच गया। इसके
बाद इस होटल के मालिक को चेतावनी दी गई कि वह अपने होटल का नाम बदल दें और अपने
असली नाम पर रखें नही तो धरना दिया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर पहचान छिपाकर दुकान
चलाने वालों के खिलाफ स्वामी यशवीर महाराज ने 500 लोगों की टीमें लगाई है, ताकि कांवड़ यात्रियों के साथ धोखा ना हो।पंचांग के अनुसार, सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी।