- Back to Home »
- State News »
- त्रिभाषा नीति महाराष्ट्र सरकार ने पीछे लिए कदम,समिति का गठन
Posted by : achhiduniya
29 June 2025
महाराष्ट्र के
स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी भाषा शुरू करने के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच,
राज्य मंत्रिमंडल ने रविवार को त्रिभाषा
नीति के कार्यान्वयन पर दो जीआर (सरकारी आदेश) वापस लेने का फैसला किया। सीएम
देवेंद्र फडणवीस ने कहा,सरकार ने 16 अप्रैल 2025 को एक जीआर जारी किया था और दूसरा 17
अप्रैल 2025 को जारी किया था। अब ये दोनों जीआर हम रद्द करते
हैं। हमारी नीति मराठी केंद्रित और मराठी छात्र केंद्रित होगी। हमे इस मामले में
कोई भी राजनीति नही करनी है। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिक्षाविद्
नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की भी घोषणा की,
जो भाषा नीति के कार्यान्वयन और आगे की
राह
सुझाएगी। सीएम फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे ने
कक्षा 1 से 12
तक तीन-भाषा नीति लागू करने के लिए डॉ.
रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था और नीति कार्यान्वयन पर
एक समिति गठित की थी। फडणवीस ने कहा,राज्य मंत्रिमंडल ने त्रिभाषा नीति के
क्रियान्वयन के संबंध में अप्रैल और जून में जारी सरकारी संकल्प (जीआर) को कक्षा
एक से वापस लेने का फैसला किया है। त्रिभाषा फार्मूले के क्रियान्वयन की सिफारिश
करने के लिए डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की भी घोषणा की। इसकी
जानकारी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी साथ थे।