- Back to Home »
- State News »
- लाखों गरीब राशन कार्ड उपभोक्ता सस्ते राशन से वंचित हिमाचल की कांग्रेस सुक्खू सरकार का 'सिस्टम एरर'
Posted by : achhiduniya
10 June 2025
हिमाचल के धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने
सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश के राशन डिपो की मशीनों में
उपभोक्ताओं को केवल सर्वर एरर, सिस्टम एरर और ओटीपी सिस्टम फेल ही देखने को मिल रहा है, जिससे लाखों गरीब राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ रहा
है,लेकिन इस सिस्टम को सुधारने में सरकार की तरफ कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। जिससे प्रदेश का गरीब तबका परेशान है। पिछले छह-छह माह से गरीबों के
राशन कार्ड ब्लॉक पड़े हैं, जबकि
इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि
राशन कार्ड अनब्लॉक करने के लिए गरीब डिपो और विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हो पा रही। लाखों गरीब परिवार
सस्ते राशन से वंचित हैं,लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। जिस प्रकार सुक्खू सरकार गरीब लोगों के
राशन कार्ड ब्लॉक कर परेशान कर रही है। उसी प्रकार जनता
आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को ब्लॉक करेगी। फिर जिस प्रकार गरीब लोग राशन कार्ड
अनब्लॉक करने के लिए डिपो और विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उसी प्रकार कांग्रेस जनता के आगे-पीछे चक्कर लगाएगी, लेकिन जनता कांग्रेस सरकार को कभी अन
ब्लॉक नहीं करेगी। सरकार को इस बात का संज्ञान लेते हुए
तुरंत विभाग पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हिमाचल की जनता परेशान न हो।