- Back to Home »
- State News »
- विकसित दिल्ली एम्बेसडर’ बनकर DL-CM रेखा गुप्ता के साथ करें काम,मिलेंगे 20,000/- महिना
Posted by : achhiduniya
30 June 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज ‘विकसित
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के
अंतर्गत दिल्ली के युवाओं को दिल्ली सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। यह
इंटर्नशिप युवाओं को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानकारी सोच
विकसित करने का मंच देगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह दिल्ली सरकार की ऐतिहासिक
पहल है,जिससे
युवाओं को राजधानी का भविष्य गढ़ने में अपनी भूमिका मजबूत करने का अवसर मिलेगा। इस
कार्यक्रम के तहत 150 होनहार युवाओं का चयन किया जाएगा, जो
तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और जमीनी
परियोजनाओं के साथ काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और
प्रामाणिक बनाया गया है, ताकि श्रेष्ठ युवा नेतृत्व सामने आए। सबसे पहले, ऑनलाइन आवेदन के तहत अभ्यर्थियों
की सोच, नेतृत्व
क्षमता, नागरिक
दृष्टिकोण और प्रशासन की
समझ को परखा जाएगा। इसके बाद 300 चयनित
अभ्यर्थियों को एक दिवसीय बूट कैंप में आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें
संवाद, कार्यशालाएं
और अंतिम निबंध लेखन के जरिए 150 युवा चुने जाएंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार इस
कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य विकसित दिल्ली एम्बेसडर तैयार
करना है। चयनित युवा भविष्य में अपने कॉलेजों, समुदायों और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर
विकसित दिल्ली की सोच और नीतियों को आगे बढ़ाएंगे।
यह इंटर्नशिप युवाओं को शासन की
चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधान करने वाली सोच विकसित करने का मंच
देगी। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार का विश्वास है कि इस इंटर्नशिप के माध्यम से
युवा सिर्फ शासन को नजदीक से देखेंगे ही नहीं, बल्कि उसमें बदलाव लाने का अवसर भी
पाएंगे। शहर का हर सपना, हर संघर्ष, हर
उम्मीद इंटर्न्स की ऊर्जा से पूरी होगी। रेखा गुप्ता के अनुसार आज की युवा पीढ़ी
तकनीक, डिजिटल
क्रांति और वैश्विक सोच के साथ पली-बढ़ी है। ऐसे में इस इंटर्नशिप के जरिए वे
डिजिटल समाधान, स्मार्ट
गवर्नेंस और डेटा-आधारित नीतियों को भी मजबूती से आगे बढ़ा सकते हैं। इससे न सिर्फ
सरकारी प्रक्रियाएं सरल और पारदर्शी बनेंगी, बल्कि जनता का भरोसा भी और गहरा
होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हर इंटर्न को तीन महीने तक
20,000 रुपये
मासिक मानदेय दिया जाएगा। दिल्ली सरकार का मानना है कि यह केवल इंटर्नशिप नहीं, बल्कि
दिल्ली के भविष्य का सह-निर्माण है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तीन चरणों में
युवाओं की यात्रा को आकार देगा। पहले चरण में उन्हें दिल्ली सरकार की संरचना, प्रशासन, नीति-निर्माण
और सामाजिक समस्याओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण में वे 70 विधानसभा
क्षेत्रों में फील्डवर्क करेंगे, जहां लोगों से बातचीत कर समस्याएं पहचानेंगे और समाधान तैयार करेंगे। तीसरे
चरण में विभागों में उनकी प्रतिनियुक्ति होगी, जहां वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
काम करके 10 प्रमुख
समस्याओं पर नीति-पत्र तैयार करेंगे, जिनमें से शीर्ष 2 पॉलिसी
डाक्यूमेंट्स मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।