- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र में होंगे शामिल तेलंगाना के राजुरा और जिवती तालुका के 14 गांव...MH-CM देवेंद्र फडणवीस
Posted by : achhiduniya
16 July 2025
महाराष्ट्र के
मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस ने तेलंगाना के 14 गांवों को महाराष्ट्र में शामिल करने के प्रक्रिया
तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी
राहत मिलने की संभावना है। तेलंगाना के राजुरा और जिवती तालुका के 14 गांव
चंद्रपुर जिले में शामिल किए जा सकेंगे। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर
बावनकुले के कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसी बैठक में यह निर्णय लिया
गया। इस अवसर पर विधायक देवराव भोंगले, जिवती तालुका के 14 गांवों
के प्रतिनिधि और चंद्रपुर के जिला कलेक्टर
विनय गौड़ा उपस्थित थे। ग्रामीणों ने
अपनी समस्याएं सीधे मंत्री के सामने रखीं। इसके बाद अब प्रशासनिक स्तर पर तेलंगाना
के 14 गांवों
को चंद्रपुर जिले में शामिल करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राजस्व मंत्री
बावनकुले ने ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। अब इस फैसले को
लेकर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। शिवसेना यूबीटी
नेता सांसद संजय राउत ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी
है। उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से लगे गांवों के संबंध में भी शीघ्र निर्णय
लेने की सलाह दी। संजय राउत ने कहा कि एक ओर जहां तेलंगाना के 14 गांव
महाराष्ट्र में आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा क्षेत्र के 672 गांव
कई वर्षों से महाराष्ट्र में आने का इंतजार कर रहे हैं।
सरकार को इस पर ध्यान देना
चाहिए। महाराष्ट्र
के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि तेलंगाना के 14 गांव महाराष्ट्र में शामिल होने
वाले हैं। अब इन गांवों में महाराष्ट्र
सरकार की ओर से शिक्षा, सरकारी योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क, जलापूर्ति आदि सुविधाएं मिलेंगी। इन गांवों के लोगों की कई वर्षों से महाराष्ट्र आने की इच्छा
जता रहे थे। हालांकि, कई वर्षों बाद यह मांग पूरी हो
गई।


