- Back to Home »
- Job / Education , State News »
- जागो छत्तीसगढ़ सरकार पंजीकृत बेरोजगार का आकड़ा 16 लाख पार...
Posted by : achhiduniya
22 July 2025
देश के युवाओं
को हर साल 2 करोड़ के रोजगार उपलब्ध कराने का वादा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार के
छत्तीसगढ़ राज्य में 16 लाख 24 हजार 105 पंजीकृत बेरोजगार हैं,लेकिन जनवरी 2024
से जून 2025 के बीच इन बेरोजगारों को शासकीय सेवा में नियोजित
या रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। ये आंकड़े खुद सरकार के हैं। छत्तीसगढ़ में
विष्णुदेव साय सरकार ने अप्रैल से मई 2025 तक सुशासन तिहार मनाया। इस दौरान भी 4373
हितग्राहियों ने रोजगार की व्यवस्था के
लिए गुहार लगाई। राज्य में 2
सालों से शिक्षकों की भर्ती हुई ही नहीं
है। राज्य में साल 2023 में 78 हजार पद खाली थे लेकिन अब रिक्त पदों को ही कम कर लगभग 22
हजार 464 कर
दिया गया है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का आलम
ये है कि आंकड़े सरकार के पास हैं, लेकिन नौकरियां नही और बेरोजगारों के पास डिग्रियाँ हैं। राज्य में
सोलह लाख से ऊपर पंजीकृत बेरोज़गार हैं पर सरकार है कि कहती है हमारे पास जानकारी
ही नहीं है कि इनमें से किसी को काम मिला या नहीं। दरअसल,राज्य में 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार हैं,लेकिन
पिछले डेढ़ सालों में उनको सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की जानकारी सरकार के पास बिल्कुल नहीं है। रोजगार के मुद्दे पर दूसरी तरफ सरकार कहती है प्लेसमेंट
एजेंसियों से 6279 युवाओं को नौकरी दिलाई गई,वो पंजीकृत लाखों बेरोजगारों पर
भी कोई ठोस जवाब नहीं देती।