- Back to Home »
- Politics , State News »
- मरे हुए 18 लाख वोटर थे वोटर लिस्ट में जिंदा, SIR का खुलासा..
Posted by : achhiduniya
22 July 2025
निर्वाचन
आयोग ने कहा कि वह अपने बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के
एजेंट के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित
किया जा सके कि अगस्त में प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची से कोई भी पात्र
मतदाता छूट न जाए। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन
पुनरीक्षण किया जा रहा है। SIR को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा वोटर
लिस्ट वेरिफिकेशन में 18 लाख वोटर मृत पाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले,जबकि 7.50 लाख से अधिक मतदाताओं ने कई स्थानों पर अपना पंजीकरण
कराया
हुआ है। CEO/DEOS/EROs/BLOs ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं और उन 21.36 लाख मतदाताओं की विस्तृत सूची साझा की है जिनके फार्म
अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। लगभग 52.30 लाख ऐसे मतदाताओं की भी सूची साझा की है,जिनकी कथित
तौर पर मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या जो एक
से अधिक स्थानों पर नामांकित हैं।18 लाख मृतकों के नाम पाए गए। 26 लाख लोग दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। 7 लाख लोगों ने दो जगह वोट बनवा रखे हैं।