- Back to Home »
- International News »
- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 6 महीने की जेल....
Posted by : achhiduniya
02 July 2025
बांग्लादेश की पूर्व
प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी को खिलाफ अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस
पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को बांग्लादेश
में बैन कर दिया गया है। यूनुस ने यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी कानून के
तहत की थी। बांग्लादेश में शेख हसीना पर कई मामलों में मुकदमों में चलाए जा रहे
हैं। हसीना पर भ्रष्टाचार से लेकर हत्याओं के गंभीर आरोप हैं। बांग्लादेश की यूनुस
सरकार कई बार भारत से शेख हसीना को वापस भेजने का अनुरोध कर चुकी है। भारत से
सरकार ने इन अनुरोधों का कोई जवाब नहीं दिया है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने कहा कि न्यायाधीश मोहम्मद गुलाम मुर्तजा
मजूमदार की अध्यक्षता में
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की तीन सदस्यीय पीठ ने बांग्लादेश
की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। न्यूज एजेंसी
पीटीआई ने एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है। बांग्लादेश की
अपदस्थ प्रधानमंत्री को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण यानी इंटरनेशनल क्राइम
ट्रिब्यूनल ने अवमानना के मामले में बुधवार को यह सजा सुनाई है। इसी फैसले में
न्यायाधिकरण ने गैबांधा में गोबिंदगंज के शकील अकंद बुलबुल को दो महीने जेल की सजा
सुनाई है। प्रधानमंत्री पद से हटने और 11 महीने पहले देश छोड़ने के बाद पहली बार अवामी लीग
की नेता को किसी मामले में सजा सुनाई गई है। शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं।