- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बीयर के मग से घूंट लेना पड़ा अधिवक्ता को महंगा डिजिटल माध्यम सुनवाई के दौरान की हरकत
Posted by : achhiduniya
02 July 2025
डिजिटल माध्यम से एक
मामले की सुनवाई के दौरान बीयर के मग से घूंट लेने और फोन पर बात करने को लेकर गुजरात
हाई कोर्ट ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू की है। न्यायमूर्ति
ए.एस.सुपेहिया और न्यायमूर्ति आर.टी.वच्छानी की खंडपीठ ने इस मामले में कड़ी
टिप्पणी करते हुए कहा कि अधिवक्ता भास्कर तन्ना के आचरण के कारण उनकी वरिष्ठ वकील
की उपाधि वापस ले ली जानी चाहिए। हालांकि, अदालत ने फिलहाल आगे की कार्यवाही पर निर्णय लेने
से पहले मामले की विस्तृत सुनवाई करने का फैसला किया है।
यह घटना 25 जून को न्यायमूर्ति संदीप भट्ट की पीठ के समक्ष हुई थी। इस घटना का एक
वीडियो क्लिप बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया,
जिससे न्यायपालिका के भीतर और बाहर व्यापक
निंदा हुई। अदालत ने इस हरकत को बेहद गंभीर
बताते हुए कहा कि इसके बहुत व्यापक परिणाम होंगे और यदि इसे नजरअंदाज किया गया तो
यह कानून के शासन के लिए विनाशकारी होगा। अदालत ने कहा,हम रजिस्ट्री को वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना के
खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश देते हैं। रजिस्ट्री
अगली सुनवाई की तारीख से पहले एक रिपोर्ट पेश करेगी। न्यायमूर्ति सुपेहिया ने इस
पर संज्ञान लेते हुए कहा,सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हाई कोर्ट
की कार्यवाही के एक वीडियो क्लिप में सुनवाई में भाग लेने के दौरान फोन पर बात
करने और बीयर मग से घूंट लेने जैसा उनका आपत्तिजनक व्यवहार दिखाई दिया है।