- Back to Home »
- Religion / Social »
- फोटग्राफी-विडियोग्राफी पर बैन बदीरनाथ मंदिर में जाने क्यू...?
Posted by : achhiduniya
03 July 2025
बदरीनाथ मंदिर समिति ने बदरीनाथ मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाने
पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति ने दो जुलाई की घटना के बाद ये निर्णय लिया
है। साथ ही दो जुलाई को बदीरनाथ मंदिर के बाहर लड़ाई का जो वीडियो सामने आया है, उसका भी मंदिर समिति ने
संज्ञान लिया और धाम में अमर्यादित व्यवहार करने वाले व शरारती तत्वों पर कार्रवाई
करने की बात कही है। दरअसल, बदरीनाथ मंदिर के ठीक सामने सिंहद्वार की सीढ़ियों पर
भक्तों की लड़ाई हो गई थी। दोनों गुटों में जमकर मारपीट भी हुई, जिसका वीडियो भी
सामने
आया है। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बीच-बचाव कराना पड़ा था। पहले कहा जा
रहा था कि भक्तों की लड़ाई मंदिर में दर्शन को लेकर हुई है,लेकिन बाद में
बदरी-केदार मंदिर समीति ने बताया कि ये झगड़ा दर्शन को लेकर नहीं था, बल्कि भक्त आपस में ही
फोटों खिंचवाने को लेकर लड़े थे। पहले से ही मंदिर के 50 मीटर
के दायरे में फोटोग्राफी और किसी तरह की वीडियोग्राफी जैसे रील्स आदि पर बनाने पर
पूरी तरह से प्रतिबंध है। फिर भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है। हालांकि अब
इस सख्ती के साथ लागू किया जाएगा और बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार के ठीक आगे सीढ़ियों
पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।