- Back to Home »
- Discussion »
- कोचिंग कल्चर देश के लिए खतरनाक...उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Posted by : achhiduniya
12 July 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा
है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स यहां पर आ रहे हैं। यह तेल मिनरल या अन्य संपदा की वजह से
नहीं है। यहां की संपदा यूथ है और इन युवाओं की वजह से ही यह आगे बढ़ रहा है। जहां
भारत की 65 फीसदी
की आबादी 35 साल
से कम उम्र की है, जबकि चीन की औसत उम्र 39, यूएएस की 37 और जापान की 48 है।
भारत की औसत उम्र ही 29 साल
हो रही है, इसीलिए
हमें कमिटमेंट करना होगा। बता
दे ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को रानपुर स्थित कैंपस में
आयोजित हुआ। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
समारोह में उपाधि लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
ने नई शिक्षा नीति की बात करते
हुए उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने का काम करेगी, लेकिन
कोचिंग संस्थान नई शिक्षा नीति को फॉलो नहीं कर रहे हैं। कोचिंग कल्चर देश के लिए
खतरनाक बन रहे हैं। यह सभी नई शिक्षा नीति के खिलाफ है। कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर
बन गए। देश में सीट्स कम हैं और कोचिंग संस्थान पूरे देश भर में खुल गए हैं। वह
हमारे बच्चों के दिमाग को रोबोट बना रहे हैं। इससे साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम भी बढ़
रही है। उन्होंने कहा कि नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए काम करें।