- Back to Home »
- Crime / Sex »
- भाजपा मंत्री का सेक्स स्कैंडल कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में....
Posted by : achhiduniya
12 July 2025
बुलंदशहर में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला
मंत्री राहुल वाल्मीकि को लोगों ने कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़
लिया। कैमरे ऑन देख अंडर गारमेंट पहने हुए कार से बाहर निकल आए और लोगों से माफी
मांगने लगे। उनके पीछे महिला भी छिपती नजर आई। काफी देर तक वो हाथ जोड़कर माफी
मांगते रहे, लेकिन
कैमरा ऑन रहा। मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान घाट के
पास का है। श्मशान के पास लोगों ने एक कार सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे खड़ी देखी। लोगों
को
शक हुआ तो पास जाकर चेक किया। जैसे ही लोगों ने कार में युवक और महिला को
आपत्तिजनक हालत में देखा तो मोबाइल का कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने लगे। शोर मचाया और
कार के गेट पर धक्का मारकर दोनों को बाहर बुलाया। कार से जैसे ही युवक बाहर आया तो
पता चला कि वो जिले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि
हैं। लोगों को वीडियो बनाते देख भाजपा नेता माफी मांगने लगे। कहने लगे कि मेरा
वीडियो मत बनाओ, मैं
हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं,लेकिन लोग शोर मचाकर उनका वीडियो बनाते रहे। वीडियो
में भाजपा नेता राहुल लोगों से मोबाइल बंद करने की मिन्नतें कर रहे हैं।
साथ में
मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। किसी तरह माफी मांगकर भाजपा
नेता वहां से अपनी महिला मित्र के साथ निकल गए। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान का
इस मामले में कहना है कि वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया नेता राहुल है। मामला
संज्ञान में आने के बाद राहुल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया
है। राहुल का पार्टी से अब कोई संबंध नहीं है। इधर, शिकारपुर पुलिस का कहना है कि
वीडियो को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।