- Back to Home »
- Politics »
- जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा,तेजस्वी यादव पर गरजे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
Posted by : achhiduniya
24 July 2025
बिहार विधानसभा में
हंगामे के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, आज विधानसभा में मेरे भाषण के दौरान सरकरा के
मंत्री, डिप्टी
सीएम, विधायक
बीच-बीच में बयान देते रहे। आज ये साबित
हो गया कि एक डिप्टी बदजुबान है और दूसरा बड़बोला,जब मेरे माता-पिता को गाली दी गई,
तब भी मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दर्सल,बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता
विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर जुबानी जंग के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसका बाप अपराधी
है, वो क्या बोलेगा। इस
पर तेजस्वी आगबबूला हो
गए,पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा जोर से बोलोगे
तो गीले हो जाओगे। इससे पहले SIR पर
चर्चा के बीच दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई। मार्शल ने दोनों पक्षों को
रोका। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय कुमार ने माइक तोड़ दिया।
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने संजय कुमार
पर गाली देने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपाई गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दीं। आरजेडी
नेता ने कहा कि कल एक डिप्टी सीएम हमें गालियां दे रहा था। आज उनके नेता भी यही कर
रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी में सच्चाई का सामना करने का साहस नहीं है। पहली बार
देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष हंगामा कर रहा है। इस मामले में सम्राट चौधरी को
लेकर तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप
यादव ने कहा, जिस
तरीके से सम्राट चौधरी ने मेरे पिता पर आरोप लगाया, हम अंदर नहीं जा रहे हैं नहीं तो हम अगर सदन में
होते तो उनका बुखार छोड़ा देते। सम्राट चौधरी अपराधी छवि के हैं। उनका इज्जत गिर
चुकी है।